ETV Bharat / briefs

एक दिन में 25 करोड़ पौधरोपण कर रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार - पौधरोपण की खबर

यूपी सरकार ने इस साल जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में ही 25 करोड़ पौधरोपण का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. करोड़ों की संख्या में पौधरोपण कर सरकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएगी.

etv bharat
एक दिन में 25 करोड़ पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 3:32 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने इस साल जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधरोपण का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है. 1 दिन में रिकॉर्ड 25 करोड़ पौधरोपण कर यूपी सरकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जुट गई है.

1 दिन में 25 करोड़ पौधरोपण अगर होता है तो जाहिर सी बात है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर बनेगा. 25 करोड़ पौधरोपण के लिए वन विभाग सहित अन्य विभागों की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके लिए बकायदा जिलों को चिन्हित किया गया है. खासकर गंगा और यमुना किनारे वाले जिलों में पौधरोपण करने की विस्तृत कार्य योजना भी बनाई गई है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश भर में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गंगा यमुना सहित अन्य सहायक नदियों के दोनों किनारों की तरफ बसने वाले गांव के अंतर्गत जमीनों में फलदार वृक्ष लगाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है.

पौधरोपण के लिए किसानों को सरकार के द्वारा नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को नर्सरी के माध्यम से दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि वे लोग नर्सरी में तैयार कराए गए पौधों को ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के स्तर पर किसानों को उपलब्ध कराए. जिससे एक ही दिन रिकॉर्ड संख्या में पौधरोपण कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

गंगा यमुना और अन्य सहायक नदियों के दोनों तटों पर 10 किमी. तक सवा दो करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नदियों के किनारे करीब 3000 से अधिक स्थानों पर दो करोड़ 30 लाख 96 हजार गड्ढे भी तैयार करवाए गए हैं. जिनमें जुलाई के प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा निर्धारित किसी तारीख में पौधरोपण कराया जाएगा.

गंगा-यमुना किनारों को हरा-भरा करने की योजना
राज्य सरकार और वन विभाग ने विस्तृत कार्य योजना बनाई है. जिससे गंगा और यमुना के किनारों को पूरी तरह से हरा-भरा कराया जा सके. इसी कार्ययोजना के तहत गंगा और यमुना किनारे बसे गांव में किनारों-किनारों पर पौधारोपण कराया जाएगा. मुख्य रूप से गंगा के किनारे बसे 27 जिलों में 10 किमी तक 67 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

लखनऊ: योगी सरकार ने इस साल जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधरोपण का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है. 1 दिन में रिकॉर्ड 25 करोड़ पौधरोपण कर यूपी सरकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जुट गई है.

1 दिन में 25 करोड़ पौधरोपण अगर होता है तो जाहिर सी बात है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर बनेगा. 25 करोड़ पौधरोपण के लिए वन विभाग सहित अन्य विभागों की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके लिए बकायदा जिलों को चिन्हित किया गया है. खासकर गंगा और यमुना किनारे वाले जिलों में पौधरोपण करने की विस्तृत कार्य योजना भी बनाई गई है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश भर में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गंगा यमुना सहित अन्य सहायक नदियों के दोनों किनारों की तरफ बसने वाले गांव के अंतर्गत जमीनों में फलदार वृक्ष लगाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है.

पौधरोपण के लिए किसानों को सरकार के द्वारा नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को नर्सरी के माध्यम से दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि वे लोग नर्सरी में तैयार कराए गए पौधों को ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के स्तर पर किसानों को उपलब्ध कराए. जिससे एक ही दिन रिकॉर्ड संख्या में पौधरोपण कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

गंगा यमुना और अन्य सहायक नदियों के दोनों तटों पर 10 किमी. तक सवा दो करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नदियों के किनारे करीब 3000 से अधिक स्थानों पर दो करोड़ 30 लाख 96 हजार गड्ढे भी तैयार करवाए गए हैं. जिनमें जुलाई के प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा निर्धारित किसी तारीख में पौधरोपण कराया जाएगा.

गंगा-यमुना किनारों को हरा-भरा करने की योजना
राज्य सरकार और वन विभाग ने विस्तृत कार्य योजना बनाई है. जिससे गंगा और यमुना के किनारों को पूरी तरह से हरा-भरा कराया जा सके. इसी कार्ययोजना के तहत गंगा और यमुना किनारे बसे गांव में किनारों-किनारों पर पौधारोपण कराया जाएगा. मुख्य रूप से गंगा के किनारे बसे 27 जिलों में 10 किमी तक 67 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.