देवारिया : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए लाल विजय कुमार मौर्य के घर प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल पहुंचकर शहीद की पत्नी को ढांढस बढ़ाया और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं प्रभारी मंत्री ने शहीद की पत्नी को 20 लाख का चेक और शहीद के पिता को पांच लाख का चेक दिया.
श्रीनगर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विजय कुमार मौर्य के घर प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल पहुंचकर शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी से मिलकर ढांढस बढ़ाया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने शहीद परिवार को आर्थिक मदत के रूप में पत्नी विजयलक्ष्मी को 20 लाख का चेक दिया और पिता रामायण कुशवाहा को पांच लाख का चेक दिया. वहीं बच्चे की पढ़ाई लिखाई की सारी व्यवस्था सरकार करेगी.
वहीं प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल कहा कि देश मुह तोड़ जवाब देगा. इस शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. इस घटना से सभी स्तब्ध है, उरी हमले के बाद सुरक्षा बल पर बहुत बड़ा हमला हुआ है.