मथुरा: प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने निजी आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले की समस्याएं जिले में ही सुलझ जाएं इसके लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है.
क्या बोले ऊर्जा मंत्री
- स्थानीय स्तर पर समस्याएं सुनने से लोगों को जल्द समाधान मिल जाता है.
- सीएम योगी के निर्देश पर यह प्रयास किया जा रहा है.
- जनपद के सभी अधिकारियों को लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.
- पुलिस, स्वास्थय और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.
- मानूसन आने से पहले जनपद में सभी नाले और नालियों की सफाई कराई जाएगी.