अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अपने परिवार और नवनिर्वाचित सांसदों के साथ रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शुभ कार्य के लिए शुभ कामना होनी चाहिए. सरकार अध्यादेश लाए, कानून बनाए और मंदिर बनाए.
राम मंदिर पर बोले उद्धव ठाकरे-
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब देश में मजबूत सरकार है. हम साथ में हैं. मोदी जी में हिम्मत है. अगर सरकार निर्णय लेती है तो रोकने वाला कोई नहीं होगा. हमारे साथ पूरे विश्व का हिंदू इस निर्णय के साथ होगा. हम कह रहे हैं कि अध्यादेश लाओ, कानून बनाओ और मंदिर बनाओ.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या इसलिए आया हूं, जिस भावना से हमने गठबंधन बनाया अगर उस भावना को आगे ले जाना है तो यहां मंदिर जल्द से जल्द बनाना ही होगा. हमें विश्वास है कि यह जो सरकार है, सब साथ में मिलकर मंदिर बनाएंगे. क्या शिवसैनिक मंदिर का निर्माण भी शुरू करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जरूर कर सकते हैं.
हम तो वही चाहते हैं जो बाला साहब चाहते थे. सभी हिंदू एक हो जाएं और हिंदुओं की एकता कायम रहे. इसलिए हमने कभी महाराष्ट्र के बाहर चुनाव नहीं लड़ा. बीजेपी से गठबधंन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल दोनों पार्टियों पर निर्भर करता है.