ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: शराब पीने से मना किया तो होमगार्ड की कर दी पिटाई - up police

सार्वजनिक रूप से शराब पीने से मना करना होमगार्ड को महंगा पड़ा. शराब पी रहे दो युवकों ने होमगार्ड की पिटाई कर दी. फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.

शराबियों ने की होमगार्ड की पिटाई
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 2:58 PM IST

शाहजहांपुर: घटना जिले के थाना रामचंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के पास की है. जहां सार्वजनिक रूप से शराब पी रहे युवकों को शराब पीने से मना करने पर 2 युवकों ने होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पीटने के बाद दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की. लेकिन होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को पकड़ लिया और थाने में बंद कर दिया.

शराबियों ने की होमगार्ड की पिटाई
क्या है मामला
  • थाना राम चंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के सामने सार्वजनिक रूप से शराब पी जा रही थी.
  • होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह के मना करने पर 2 युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
  • फिलहाल होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को थाने में ला कर बंद कर दिया है.

शाहजहांपुर: घटना जिले के थाना रामचंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के पास की है. जहां सार्वजनिक रूप से शराब पी रहे युवकों को शराब पीने से मना करने पर 2 युवकों ने होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पीटने के बाद दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की. लेकिन होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को पकड़ लिया और थाने में बंद कर दिया.

शराबियों ने की होमगार्ड की पिटाई
क्या है मामला
  • थाना राम चंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के सामने सार्वजनिक रूप से शराब पी जा रही थी.
  • होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह के मना करने पर 2 युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
  • फिलहाल होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को थाने में ला कर बंद कर दिया है.
Intro:नोट इस विजुअल एफटीपी से भेजे हैं जिसका एड्रेस है--up_sjp_homegard ki petai_up10021

स्लग होमगार्ड की पिटाई

एंकर यूपी के शाहजहांपुर में शराब का विरोध करना दो हम गार्डों को महंगा पड़ गया यहां शराब पी रहे दो युवकों ने होमगार्ड के संग जमकर झगड़ा किया और पिटाई कर दी फिलहाल दोनों युवकों को थाने में बंद कर दिया गया है


Body:घटना थाना राम चंद्र मिशन के सराइकाइयां पुलिस चौकी के पास है जहां दो युवक सार्वजनिक रूप से शराब पी रहे थे पुलिस चौकी के सामने शराब पीने से मना करने पर दोनों युवकों ने होमगार्ड लल्लू सिंह और महेश सिंह को पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई पीटने के बाद दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन फिर होम गार्डों ने दोनों शराबी युवकों को पकड़ लिया और दोनों को थाने में लाकर बंद कर दिया


Conclusion:होमगार्ड के संग धक्का-मुक्की और मारपीट शराबियों को खुलेआम शराब पीने से मना करना वजह बनी फिलहाल दोनों होम गार्डों ने उन दोनों शराबी युवकों को थाने में लाकर बंद कर दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.