जालौन : कालपी कोतवाली पुलिस टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना कर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो शराब तस्करों को 529 क्वार्टर गैर प्रांत की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
- चुनाव के दौरान पुलिस ने शक्ति से अभियान चलाते हुए तस्करों के शराब को बेचने के मंसूबे को फेल कर दिया था.
- जिसके चलते शराब तस्कर अरुणाचल प्रदेश की बनी विदेशी शराब को लेकर जनपद पहुंचे.
- शराब की मात्रा अधिक होने के कारण तस्कर इसको बेच नहीं पाए तो शौचालय के टैंक में छुपा दिया.
- वहीं पुलिस ने अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों जाहर सिंह और राम शंकर को गिरफ्तार किया है.
- उनकी निशानदेही पर 529 क्वार्टर विदेशी शराब भी बरामद हुई है.
- पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है