कानपुर: बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से पुलिस को 12 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. इसका बाजार मूल्य 12 लाख रुपये आंका जा रहा है. पुलिस ने दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कानपुर पुलिस की स्वॉट टीम ने बाबू पुरवा इलाके में बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से करीब 12 किलो चरस बरामद हुई है. गिरफ्तार हुए एक तस्कर का नाम मंटू श्रीवास्तव है वहीं दूसरे का नाम मोहम्मद मोहरत बताया जा रहा है. दोनों जिला मोतिहारी बिहार के निवासी हैं. पूछताछ में तस्करों ने राजेश नाम के एक तीसरे तस्कर को चरस सप्लाई देने की बात को कबूल किया है. तस्करों ने बताया कि पिछले एक साल से चरस सप्लाई के इस गोरखधंधे में लिप्त हैं और इसके एवज में इन्हें चंद हजार रुपये मिलते हैं.