सहारनपुर: जिले में लगभग 10 दिन पहले हुई दो एटीएम की लूट में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं. इस दौरान बदमाशों के अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई एटीएम मशीन बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.
सहारनपुर में लगभग 10 दिन पहले लगातार एक के बाद एक दो एटीएम मशीनों लूट ली गई थीं. इस वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. लगभग 10 दिन पहले बदमाशों ने पहले तो सरसावा क्षेत्र के पिलखनी में स्थित एक एटीएम मशीन को उखाड़ कर लूट की थी.
इसके अगले ही दिन बदमाश सहारनपुर के सदर बाजार क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एसबीआई एटीएम को उखाड़कर लगभग 16 लाख रुपए की रकम लूट कर फरार हो गए थे. शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के साथ लूटी गई एटीएम मशीन और 4 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. बदमाश अन्य राज्यों में भी एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
एसएसपी एस. चनप्पा ने कहा कि सहारनपुर में बदमाशों द्वारा दो एटीएम मशीनों को उखाड़ कर लूट की गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जब गाड़ियों की तलाशी की जा रही थी तो उसी दौरान बदमाशों की गाड़ी में लूटी गई एटीएम मशीन देखी गई. पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिसमें बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि बदमाशों के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए. बदमाशों के पास से 4 लाख 50 हजार की लूटी गई रकम, एटीएम मशीन व अवैध हथियार बरामद हुआ है.