जौनपुर: जिले में शुक्रवार को जहां 43 नए कोरोना संक्रमित मिले थे, तो वहीं शनिवार को कोरोना के 21 नए केस मिले हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 112 हो गई है. संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मुंबई से आए प्रवासी मजदूर हैं.
जौनपुर में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों के चलते कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में शनिवार को 21 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई है.
कोरोना वायरस का बढ़ता हुआ ग्राफ जिले के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. वहीं आम जनता भी बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या से अब दहशत में है. डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है.
ये भी पढ़ें- जौनपुर: बाजार में व्यक्ति की अचानक गिरकर मौत, लोगों में दहशत