शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में एक ट्यूटर पर ही अपनी छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगा है. आरोप है कि ट्यूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया. जिसके बाद परिवार ने अपनी बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने जल्द ही अपहृत छात्रा की बरामदगी का दावा कर रही है.
घटना 23 मार्च 2019 की है. दरअसल, थाना निगोही क्षेत्र कीरहने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा अपने किसी काम से बाजार गई थी, जिसके बाद वो घर वापस नहीं आई. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि रास्ते में छात्रा को पढ़ाने वाला ट्यूटर अपने साथियों के साथ आया और छात्रा का अपहरण करके अपने साथ ले गया. हालांकि परिवार की सूचना के बाद थाने में अध्यापक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.