ETV Bharat / briefs

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत

मथुरा में सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गई. तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने की वजह से ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:24 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा के पास एक सड़क हादसा हो गया. ट्रक का टायर पंचर होने के बाद ड्राइवर ट्रक के टायर को चेक कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया.

यह है पूरा मामला
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौ गांव का रहने वाला 40 वर्षीय राजपाल ट्रक ड्राइवर का काम करता था. राजपाल फरह से ट्रक में माल भरकर दिल्ली के लिए जा रहा था. जैसे ही वह वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा के पास पहुंचा तो उसका ट्रक का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद वो ट्रक के टायर को चेक करने के लिए नीचे उतरा. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने राजपाल को टक्कर मार दी.

आरोपी हुआ फरार
घटना के बाद ट्रक के क्लीनर कृष्ण कुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

वाहन चालकों की लापरवाही बन रही खतरा
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके खुद के लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा के पास एक सड़क हादसा हो गया. ट्रक का टायर पंचर होने के बाद ड्राइवर ट्रक के टायर को चेक कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया.

यह है पूरा मामला
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौ गांव का रहने वाला 40 वर्षीय राजपाल ट्रक ड्राइवर का काम करता था. राजपाल फरह से ट्रक में माल भरकर दिल्ली के लिए जा रहा था. जैसे ही वह वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा के पास पहुंचा तो उसका ट्रक का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद वो ट्रक के टायर को चेक करने के लिए नीचे उतरा. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने राजपाल को टक्कर मार दी.

आरोपी हुआ फरार
घटना के बाद ट्रक के क्लीनर कृष्ण कुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

वाहन चालकों की लापरवाही बन रही खतरा
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके खुद के लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.