बरेली : बरेली के कालीबाड़ी थाना क्षेत्र के मंदिर में गुरुवार को लोग उस समय हैरान रह गए, जब तीन तलाक पीड़िता ने अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. शादी करने वाले युवक ने महिला की मांग में सिंदूर भी लगाया और जयमाल की रस्म भी हुई. इस विवाह के साक्षी वहां उपस्थित श्रद्धालु और रस्में कराने वाले पंडित बने. नवदम्पति ने आशंका जताई है कि उनके इस कदम का धार्मिक और अन्य संगठन विरोध कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों यूपी के पीलीभीत जिले के निवासी हैं. पीड़िता का तीन वर्ष पूर्व निकाह हुआ था और कुछ समय पहले ही उसे तीन तलाक दिया गया था.
मंदिर में की शादी
तीन तलाक पीड़िता और उसके प्रेमी ने जिले के एक मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है.
पिछले महीने दिया है तीन तलाक
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. पिछले महीने ही उसे तीन तलाक दिया गया है. उसका कहना है कि निकाह के बाद से ही ससुराल के लोगों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. एक दिन अचानक उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया.
बच्ची अभी पति के पास
बताया जा रहा है कि पीड़िता की एक बच्ची भी है, जो अभी उसके पहले पति के पास ही है.