लखनऊ : कृषि कानून के विरोध में पंजाब में रेलवे स्टेशनों व पटरियों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित है. कुछ दिनों से ट्रेनें बहाल होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. ऐसे में रेलवे ने एक बार फिर जहां ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया, वहीं कुछ ट्रेनें अंबाला और सहारनपुर तक ही संचालित की जाएंगी. फेस्टिवल सीजन में ट्रेन संचालन बहाल न होने से यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं.
इन ट्रेनों के संचालन पर असर
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार को लखनऊ चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 02231 और मंगलवार को चंडीगढ़ लखनऊ स्पेशल ट्रेन 02232 निरस्त कर दी गई है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ स्पेशल ट्रेन 02587 सोमवार को और मंगलवार को जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 05098 रद्द रहेगी. रविवार को धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन 03307 अंबाला तक ही चलेगी. मंगलवार को फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली किसान स्पेशल ट्रेन 03308 अंबाला से ही रवाना होगी. इसी तरह रविवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन 04649 और मंगलवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन 04650 अंबाला में निरस्त होगी. वापसी में अंबाला से ही संचालन किया जाएगा. सोमवार को वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन 02237 और मंगलवार को जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन 02238 सहारनपुर तक ही चलेगी. वापसी में इस ट्रेन का संचालन सहारनपुर से ही वाराणसी के लिए किया जाएगा. बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन अंबाला से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी. इसके अलावा शनिवार को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के लिए रवाना हुई अवध-आसाम स्पेशल ट्रेन 05909 और सोमवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई अवध असम स्पेशल ट्रेन 05910 का संचालन बदले मार्ग रोहतक, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़ के रास्ते किया जाएगा.
दीपावली पर घर पहुंचने में होगी दिक्कत
दीपावली काफी करीब है. ऐसे में अभी तक किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं होने से लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. तमाम यात्रियों को तो अपना सफर भी रद्द करना पड़ सकता है. हालांकि, रेलवे प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जल्द आंदोलन खत्म हो और त्योहार पर यात्री अपने घर तक ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकें.