ETV Bharat / briefs

आगरा: बेपटरी हुई ईएमयू शटल, यात्रियों में मचा हड़कंप - अलीगढ़

मथुरा से आगरा होते हुए अलीगढ़ जा रही ईएमयू शटल शुक्रवार को आगरा के सिटी स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इंजन से जुड़े हुए डिब्बे के अगले दो पहिये अचानक पटरी से नीचे उतर गए. इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई.

आगरा में पटरी से उतरी ट्रेन.
author img

By

Published : May 10, 2019, 3:25 PM IST

आगरा: शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मथुरा से अलीगढ़ जा रही ईएमयू शटल गाड़ी पटरी से उतर गई. ट्रेन आगरा सिटी स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन झटके खाने लगी. इंजन ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोकी. उतर कर देखा गया तो इंजन से लगे हुए डिब्बे के अगले दो पहिये पटरी से उतर गए थे.

डिब्बे के दो पहिये पटरी से उतरे.
  • यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन में भगदड़ मच गई थी और लोग डर गए.
  • सूचना पर रेलवे के इंजीनियर, राहत टीम, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
  • इस दौरान सभी सवारियां उतरकर अपने गंतव्य को चली गई.
  • दो घण्टे की मशक्कत के बाद जैक के जरिये डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया.
  • इसके बाज ट्रेन को वहां से दूसरे स्टेशन पर भेज दिया गया.
  • वहां जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे चलाया जाएगा.

पीआरओ संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही. बाकी उन्होंने यात्रियों की में भगदड़ होने की बात से इनकार कर दिया.

आगरा: शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मथुरा से अलीगढ़ जा रही ईएमयू शटल गाड़ी पटरी से उतर गई. ट्रेन आगरा सिटी स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन झटके खाने लगी. इंजन ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोकी. उतर कर देखा गया तो इंजन से लगे हुए डिब्बे के अगले दो पहिये पटरी से उतर गए थे.

डिब्बे के दो पहिये पटरी से उतरे.
  • यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन में भगदड़ मच गई थी और लोग डर गए.
  • सूचना पर रेलवे के इंजीनियर, राहत टीम, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
  • इस दौरान सभी सवारियां उतरकर अपने गंतव्य को चली गई.
  • दो घण्टे की मशक्कत के बाद जैक के जरिये डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया.
  • इसके बाज ट्रेन को वहां से दूसरे स्टेशन पर भेज दिया गया.
  • वहां जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे चलाया जाएगा.

पीआरओ संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही. बाकी उन्होंने यात्रियों की में भगदड़ होने की बात से इनकार कर दिया.

Intro:मथुरा से आगरा होते हुए अलीगढ़ जा रही ईएमयू शटल आज आगरा के सिटी स्टेशन पर आकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।यहां इंजन से जुड़े हुए डिब्बे के अगले दो पहिये अचानक पटरी से नीचे उतर गए।अचानक पटरी से पहिये उतरने पर ट्रेन में बैठे यात्रियोँ में भगदड़ मच गई।सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।राहत टीम ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद पहिये वापस पटरी पर चढ़ाये और ट्रेन को वहां से दूसरे स्टेशन पर भेज दिया है।वहां पूरी जांच के बाद ट्रेन को आगे चलाया जाएगा।


Body:रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना 8 बजकर पचास मिनट की है।मथुरा से आगरा होते हुए अलीगढ़ की ओर जा रही ईएमयू शटल आज आगरा सिटी स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन झटके खाने लगी।इंजन ड्राइवर द्वारा तत्काल ट्रेन रोकी गयी और उतर कर देखा गया तो इंजन से लगे हुए डिब्बे के अगले दो पहिये उतर गए थे।यात्रियोँ ने बताया कि अचानक ट्रेन में भगदड़ मच गई थी और लोग डर गए।सूचना पर रेलवे के निजिनियर राहत टीम,आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।इस दौरान सभी सवारियां उतर कर अपने गंतव्य को चली गयी।दो घण्टे की मशक्कत के बाद जैक के जरिये डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया और ट्रेन को यमुना ब्रिज भेज दिया गया।पीआरओ संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आखिर कैसे ऐसा हुआ।बाकी उन्होंने यात्रियोँ के परेशान होने की बक़क्त से इंकक़्क़र कियाया है।


Conclusion:बाईट प्रत्यक्ष दर्शी यात्री गोविंद

बाईट पीआरओ संजीव श्रीवास्तव गंजे हैं।

पीटीसी वाकथरु अविनाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.