अयोध्या: कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त के साथ बाजार, मॉल, स्कूल और सिनेमा हॉल खोलने की छूट दे दी गई है. वहीं जिले के गुलाब बाड़ी मैदान में लगने वाला साप्ताहिक बाजार को लगाने की अनुमति अभी नहीं दी गई है. इस कारण व्यापारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
जिले में लगने वाली बृहस्पतिवार की साप्ताहिक बाजार अभी भी बंद है. जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है. व्यापारियों का आरोप है कि बाजार को खोलने के लिए छोटे व्यापारियों ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया है. वहीं बाजार न खुलने से परेशान व्यापारियों ने शुक्रवार को गुलाब बाड़ी मैदान में एकत्र होकर ताली और थाली बजाई और राज्य और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके बच्चों का पेट भरने के लिए उन्हें बाजार खोलने की अनुमति दी जाए.
व्यापारी संदीप कौशल ने बताया कि जब लॉकडाउन लगा तो कोरोना के खतरे को देखते हुए हम सभी ने इस साप्ताहिक बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया था. कई महीनों तक रिश्तेदारों से और पड़ोसियों से उधार पैसे लेकर अपने परिवार का भरण- पोषण किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि जब लॉकडाउन खत्म होगा, तो फिर से बाजार खुलेगा. लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक साप्ताहिक बाजार खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया है. बाजार नहीं खुलने के कारण छोटे व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.
वहीं व्यापारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि बाजार खोलने को लेकर हमारे प्रतिनिधि मंडल ने डीएम अनुज कुमार झा से मिलकर पत्र भी दिया था. उन्होंने कहा कि जब शहर के सभी बाजार, मॉल, स्टोर और दुकानें खुल गई हैं, तो कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी जाए. शहर के गुलाब बाड़ी मैदान में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, गोंडा, बस्ती और अंबेडकरनगर जिलों के व्यापारी भी आते हैं.