अमेठी: जिले की सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. दौरे पर स्मृति ईरानी कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगी. साथ ही कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगी. इस दौरान स्मृति ईरानी डीआरएम उत्तर रेलवे और अपर मुख्य सचिव गृह व पर्यटन के साथ बैठक कर विभिन्न मसलों पर चर्चा भी करेंगी.
अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी. इसके साथ ही 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करेंगी. बता दें कि सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी का यह पांचवा अमेठी दौरा है.
इसे भी पढ़ें:- स्मृति ईरानी का 2 दिवसीय अमेठी दौरा कल, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम का पहला दिन-
- 10:20 बजे- अमेठी स्थित सगरा तालाब का निरीक्षण.
- 11:00 बजे- लखनऊ डीआरएम के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.
- 11:30 बजे- लखनऊ डीआरएम के साथ गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.
- 12:00 बजे- कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी के विकास और नई रेल लाइन को लेकर बैठक.
- 1:20 बजे- ताला स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 3:00 बजे- जामो स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 4:30 बजे- मिश्रौली स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 5:40 बजे- भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी.
- 7:30 बजे- जिला मुख्यालय गौरीगंज में रात्रि विश्राम.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम का दूसरा दिन-
- 9:30 बजे- जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन में शामिल और प्राइमरी स्कूल के किचन गार्डन स्कीम की लॉन्चिंग.
- 11:00 बजे- भादर स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल.
- 12:30 बजे- आर्मी रिक्रूटमेंट के लिए आर्मी चीफ के साथ मीटिंग.
- 2:30 बजे- राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का लोकार्पण.
- 4:00 बजे- लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना.