सोनभद्र: जिले की एकमात्र लोकसभा सीट राबर्ट्सगंज में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर सजौर गांव विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
क्या है पूरा कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2:00 बजे राबर्ट्सगंज पहुंचेंगे.
- यहां पीएम मोदी विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.
- इसके बाद पीएम मोदी 3:15 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे.
बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा के अनुसार
- इस विजय संकल्प रैली में लगभग ढाई लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल अपना दल के प्रत्याशी पकौड़ी लाल के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.