पीलीभीत : जिले के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के खजुरिया पचपेड़ा गांव में शनिवार को दो युवकों पर बाघ के हमले का मामला सामने आया है. एक युवक अपने गन्ने के खेत की गुड़ाई करने गया था, तभी पीछे से बाघ ने हमला कर दिया. कुछ देर बाद उसी जगह पर दूसरे युवक पर बाघ ने फिर से हमला कर दिया. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाघ ने किया दो युवकों को घायल
- जिले के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव खजुरिया पचपेड़वा के रहने वाले मुकेश सुबह गन्ने के खेत में गुड़ाई करने गया था.
- गुड़ाई करते समय अचानक मुकेश को बाघ दिखा और बाघ को देख मुकेश गांव की ओर तेजी से भागने लगा. बाघ ने मुकेश पर पीछे से हमला कर दिया.
- मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- इसी बीच गांव का दूसरा युवक कौशल खेत में काम करने गया हुआ था. तभी गन्ने के खेत में छुपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. कौशल की चीख-पुकार सुन ग्रामीण खेत में पहुंचे और बाघ को भगाया.
- ग्रामीणों ने घायल कौशल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- ग्रामीणों ने बाघ की सूचना वन विभाग को दी. जहां मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर बाघ को पकड़ने के लिए पहुंचे.