फिरोजाबाद: जिले में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसे हुए. पहले हादसे में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा बुधवार को जिले में दो अन्य जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो और लोगों की मौत हो गई. इस तरह जिले में बुधवार को हुए तीन हादसों में चार लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में रिश्ते के चाचा ने भतीजे को मारी गोली, घायल
शिकोहाबाद में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर
पहला हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एटा रोड पर हुआ. जिसमें नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यारमऊ निवासी रूपेश अपने ही गांव की दो महिलाओं मंजू और निशा के साथ बाइक से जसराना थाना क्षेत्र के गांव टीकामई में किसी तांत्रिक के पास जा रहा था. रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रूपेश और मंजू की मौत हो गई, जबकि निशा घायल है.
नारखी और दक्षिण थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे
दूसरा हादसा नारखी थाना क्षेत्र में ताजपुर पुलिस चौकी के पास एटा-अवागढ़ रोड पर हुआ. इस हादसे में एटा जनपद के निधौलीकलां थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी विकास की मौत हो गई. जबकि तुरषन पाल घायल हो गया. तीसरा हादसा दक्षिण थाना क्षेत्र में सीएल जैन डिग्री कॉलेज के पास हुआ. जिसमें पृथ्वीराज नामक एक श्रमिक की मौत हो गई. पृथ्वीराज की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी.