ETV Bharat / briefs

ऑक्सीजन आने का सिलसिला जारी, तीन और टैंकर पहुंचे लखनऊ - लखनऊ कोरोना अपडेट

बोकारो से चल कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार को लखनऊ पहुंची. इस ट्रेन से ऑक्सीजन के तीन टैंकरों को उतारा गया. रेलवे के अधिकारी ने जानकारी दी कि इन टैंकरों से लगभग 55 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.

ऑक्सीजन टैंकर.
ऑक्सीजन टैंकर.
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:06 AM IST

लखनऊः कोरोना महामारी के चलते देश में हाहाकार मचा है. मरीजों को ऑक्सीजन की दरकार है. ऐसे में रेलवे इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का लगातार संचालन कर रहा है. उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल, राज्य प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए राज्य सरकार की आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है.

तीन टैंकर ऑक्सीजन लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

लखनऊ से सुबह 06:30 बजे एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दो खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बुधवार को बोकारो की ओर रवाना की गईं. वहीं ऑक्सीजन भरे तीन टैंकरों के साथ बोकारो से चलकर एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार शाम करीब 4:10 बजे लखनऊ पहुंची. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन तीन टैंकरों से लगभग 55 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 705 किमी का ग्रीन कॉरीडोर बनाकर किया जा रहा है. जिससे ये ट्रेनें बिना रुके अपनी यात्रा को कम समय में पूरी कर सकें.

इसे भी पढ़ें- समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

राष्ट्र की सेवा में समर्पित रेलवे

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 ग्रसित रोगियों के जीवन की रक्षा और देशहित को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतर संचालन किया जाता रहेगा. मंडल इन विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए अपने राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है.

लखनऊः कोरोना महामारी के चलते देश में हाहाकार मचा है. मरीजों को ऑक्सीजन की दरकार है. ऐसे में रेलवे इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का लगातार संचालन कर रहा है. उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल, राज्य प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए राज्य सरकार की आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है.

तीन टैंकर ऑक्सीजन लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

लखनऊ से सुबह 06:30 बजे एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दो खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बुधवार को बोकारो की ओर रवाना की गईं. वहीं ऑक्सीजन भरे तीन टैंकरों के साथ बोकारो से चलकर एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार शाम करीब 4:10 बजे लखनऊ पहुंची. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन तीन टैंकरों से लगभग 55 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 705 किमी का ग्रीन कॉरीडोर बनाकर किया जा रहा है. जिससे ये ट्रेनें बिना रुके अपनी यात्रा को कम समय में पूरी कर सकें.

इसे भी पढ़ें- समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

राष्ट्र की सेवा में समर्पित रेलवे

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 ग्रसित रोगियों के जीवन की रक्षा और देशहित को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतर संचालन किया जाता रहेगा. मंडल इन विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए अपने राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.