बिजनौर: जिले में सोमवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 32 पहुंच गई है. जिले में कुल संक्रमित 79 मरीज अब तक मिल चुके है, जिनमें दो की मौत हो गई और 45 ठीक हो चुके हैं. आज सोमवार को 107 सैम्पल की रिपोर्ट आई, जिनमें से 104 निगेटिव पाए गए और तीन पॉजिटिव पाए गए. इन तीनों के पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज कराया जा रहा है.
दरअसल, बिजनौर के कोतवली ब्लॉक के तीन गांव रजपुरा, मठेरी और पखनपुरा में 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद इलाकों को सील कर दिया गया है. गांव पखनपुरा में गुजरात से 21 मई को व्यक्ति अपने घर आया था, जिसे 22 मई को एलआरएस में क्वारंटाइन किया गया था.
मेडिकल चेकअप के लिए सैंपल भेजा गया था. सोमवार को इसकी सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ग्राम पखनपुर को सील किया गया है और इसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है. इसी तरह अन्य गांव रजपुरा व मठेरी को भी सील किया जा रहा है.
बिजनौर सीएमओ विजय कुमार यादव ने फोन पर तीनों की पुष्टि करते हुए बताया कि इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन सभी को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बिजनौर का यह युवा IAS संभालेगा बरेली के सहायक असिस्टेंट कलेक्टर का पद