बुलंदशहर : जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सलेमपुर थाना क्षेत्र में तीन मासूमों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मासूमों के शव ट्यूबवेल की टंकी में मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों रिश्ते में भाई-बहन बताए जा रहे हैं.
जानें पूरा मामला
- सलेमपुर थाना क्षेत्र में तीन मासूम भाई-बहनों की हत्या कर दी गई.
- बच्चे शुक्रवार की शाम से लापता हो गए थे.
- शनिवार को तीनों के शव ट्यूबवेल की टंकी में मिले हैं.
- बुलंदशहर के मोहल्ला फैसलाबाद में उनका परिवार रहता है.
- परिजनों ने परिवार के ही एक सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है.