ETV Bharat / briefs

एक ही दुकान में एक साल में 5 बार चोरी, पुलिस कर रही खानापूर्ति - मथुरा चोरी की खबरें

मथुरा में एक दुकान में चोरों ने 5 बार चोरी की लेकिन आज तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है. चोरों ने इस बार भी दुकान को निशाना बनाया और कैश के साथ लगभग 2 लाख का सामान भी लेकर फरार हो गए.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:10 PM IST

मथुरा : जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे पर चोरों ने दुकान की छत को काटकर दुकान में प्रवेश कर कैश सहित ढाई लाख रुपये से अधिक के माल को पार कर दिया. चोर घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. दुकान मालिक ने बताया कि एक साल में यह पांचवीं चोरी है लेकिन खुलासा एक भी चोरी का नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: मथुरा पुलिस ने खोज निकाला 3 साल का गुमशुदा बच्चा


दुकान स्वामी ने दी जानकारी

दुकान स्वामी प्रेम अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान में छत को काटकर चोरों ने प्रवेश किया और दुकान में रखे हुए पांच हजार रुपये कैश सहित लगभग ढाई लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. दुकान स्वामी ने बताया कि यह मेरी दुकान पर चोरी की पांचवीं घटना है. हर बार अधिकारी और पुलिसकर्मी आते हैं और आश्वासन देकर छानबीन कर चले जाते हैं.

यह है पूरा मामला

हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरम महेंद्र नगर मंडी चौराहे के पास प्रेमचंद की परचून की दुकान है. इस दुकान को साल भर में चोर 5 बार निशाना बना चुके हैं. हर बार चोरों द्वारा लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पुलिस से हर बार शिकायत करने के बाद भी एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. इससे स्थानीय दुकानदारों में खासा आक्रोश है. दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्रवाई करें.

मथुरा : जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे पर चोरों ने दुकान की छत को काटकर दुकान में प्रवेश कर कैश सहित ढाई लाख रुपये से अधिक के माल को पार कर दिया. चोर घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. दुकान मालिक ने बताया कि एक साल में यह पांचवीं चोरी है लेकिन खुलासा एक भी चोरी का नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: मथुरा पुलिस ने खोज निकाला 3 साल का गुमशुदा बच्चा


दुकान स्वामी ने दी जानकारी

दुकान स्वामी प्रेम अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान में छत को काटकर चोरों ने प्रवेश किया और दुकान में रखे हुए पांच हजार रुपये कैश सहित लगभग ढाई लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. दुकान स्वामी ने बताया कि यह मेरी दुकान पर चोरी की पांचवीं घटना है. हर बार अधिकारी और पुलिसकर्मी आते हैं और आश्वासन देकर छानबीन कर चले जाते हैं.

यह है पूरा मामला

हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरम महेंद्र नगर मंडी चौराहे के पास प्रेमचंद की परचून की दुकान है. इस दुकान को साल भर में चोर 5 बार निशाना बना चुके हैं. हर बार चोरों द्वारा लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पुलिस से हर बार शिकायत करने के बाद भी एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. इससे स्थानीय दुकानदारों में खासा आक्रोश है. दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.