ETV Bharat / briefs

बदायूं: ग्रामीणों ने चोर को जमकर पीटा, वीडियो वायरल - thief badly beaten in badaun

बदायूं के थाना सिविल लाइन इलाके में एक भैंस चुराते बदमाश को गांव वालों ने जमकर पीट दिया. वहीं उसके साथी भागने में कामयाब हो गए. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

बदायूं में भैस चोर को गांव वालों ने पीटा
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 8:45 PM IST

बदायूं: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कुरऊ गांव में बदमाश लोडर गाड़ी लेकर भैस चुराने की नीयत से घुसे थे, लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गयी और उन्होंने शोर मचा दिया. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे. गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

जानकारी देते एसपी सिटी.
  • यह बदमाश दो भैंस किसी दूसरे गांव से चुरा कर लाये थे.
  • इसके बाद ये कुरऊ गांव में भी भैंस चुराने के लिए गए थे.
  • गांव वालों को भनक लग गई और बदमाश को पकड़ लिया. फिर उसके हाथ बांधकर जमकर पिटाई की.

यह लोग गांव में चोरी करने की नीयत से आये थे, लेकिन एक चोर गांव वालों के हत्थे चढ़ गया. जिसको लोगों ने पीटा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसके फरार साथियों की तलाश में जुट गई है.
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी, बदायूं.

बदायूं: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कुरऊ गांव में बदमाश लोडर गाड़ी लेकर भैस चुराने की नीयत से घुसे थे, लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गयी और उन्होंने शोर मचा दिया. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे. गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

जानकारी देते एसपी सिटी.
  • यह बदमाश दो भैंस किसी दूसरे गांव से चुरा कर लाये थे.
  • इसके बाद ये कुरऊ गांव में भी भैंस चुराने के लिए गए थे.
  • गांव वालों को भनक लग गई और बदमाश को पकड़ लिया. फिर उसके हाथ बांधकर जमकर पिटाई की.

यह लोग गांव में चोरी करने की नीयत से आये थे, लेकिन एक चोर गांव वालों के हत्थे चढ़ गया. जिसको लोगों ने पीटा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसके फरार साथियों की तलाश में जुट गई है.
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी, बदायूं.

Intro:नोट- वीडीओ एफटीपी से भेज दिया है UP_BUD_KRANTI_5 june_ chor ki pitai_ ) के नाम से ..एसपी सिटी की बाइट और पीटीसी मोजो से भेजी है )

बदायूँ के थाना सिविल लाइन इलाके में एक भैंस चुराते बदमाश को गांव वालों ने जमकर पीटा ...जब कि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए ...जिसका वीडीओ अब वायरल हो रहा है ....क्या है पूरा मामला देखिये ये रिपोर्ट....




Body:थाना सिविल लाइन के इलाके के कुरऊ गांव में बदमाश लोडर गाड़ी लेकर भैस चुराने की नीयत से घुसे थे...लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गयी ...और उन्होंने इस पर शोर मचा दिया ...जिसके बाद बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी ...और वहाँ से भागने लगे ...गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी ...और उसके हाँथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई की ... बताया जा रहा कि ये बदमाश दो भैस किसी दूसरे गांव से चुरा कर लाये थे ...जिसके बाद ये कुरऊ गांव में भी भैस चुराने के लिए गए थे...लेकिन गांव वालों को भनक लग गई और बदमाश को पकड़ लिया और उसके हाँथ बांध दिया ...वीडियो में आप देख सकते है कि उसके हाँथ बांध दिए और उसे लात से मार रहे है ...भीड़ में जिसका मन कर रहा वो उसे मार रहा है ...लोगो का मन इतने से नही मानता तो उसे डंडों से पीटना शुरू कर देते है ...चोर पानी मांगता है लेकिन उसे कोई पानी नही देता है ...सब सबको तो पिटाई का भूत सवार था ...


Conclusion:वही पूरे मामले पर एसपी सिटी का कहना था कि ये लोग गांव में चोरी करने की नीयत आये थे...लेकिन एक चोर गांव वालों के हत्थे चढ़ गया जिसको लोगो ने पीटा है ...पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसके फरार साथियो की तलाश में जूट गयी है ...ऐसे में। सवाल उठता है कि गांव वालों को किसने अधिकार दिया था पीटने ...और क्या चोर को पीटने वालो पर कार्यवाही नही होने चाहिए थे ...ये एक बड़ा सवाल है ....
(बाइट- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी बदायूँ)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.