लखनऊ: गणतंत्र दिवस, 2021 के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित राजकीय समारोह में 'चुनौतियों के बीच बढ़ता उत्तर प्रदेश' की झलक प्रस्तुत की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अथक प्रयासों और पूरी निष्ठा के साथ जिस प्रकार से कोरोना के दौरान प्रदेश की जनता की सेवा की, वह भी इस झांकी में देखने को मिलेगा.
सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी के लिए यह थीम तय किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. झांकी में प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था, आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति, इन्वेस्टर समिट, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, प्रदेश में रोजगार का सृजन तथा कृषि क्षेत्र में हुई प्रगति की झलक दिखाई जाएगी.
कोरोना काल में हुए कार्यों की दिखेगी झांकी
कोरोना काल की विभीषिका के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तत्परता और प्रतिबद्धता से कार्य किया गया, वह भी इस झांकी में भी दिखेगा. आपदाकाल में सामान्य जन की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का प्रयास प्रदेश में किया गया. रोजगार सृजन किया गया. श्रमिकों के लिए सरकार ने कई कदम उठाए. उत्तर प्रदेश सरकार के ऐसे कार्यों की वजह से ही राष्ट्रीय पटल पर प्रदेश को नई पहचान मिली है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकी में यह सभी विषय शामिल रहेंगे.