सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. घटना में चोरों ने जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित बीजेपी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री का नजदीकी रिश्तेदार है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पड़ताल के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी लगाया गया है.
- बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और अब भाजपा में शामिल हो चुके रामहेत भारती के साढ़ू अवधेश कुमार शहर के दुर्गापुरवा मोहल्ले में रहते हैं.
- शनिवार रात उनका परिवार छत पर सो रहा था.
- इसी दौरान कुछ चोर उनके घर में घुस गए और नीचे कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ दिया.
- चोरों ने आलमारी में रखे जेवरात और 25 हजार की नकदी पार कर दी.
- आहट सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए लेकिन तब तक चोर रफूचक्कर हो चुके थे.
रात में सारा परिवार छत पर सो रहा था. तभी आहट सुनकर नींद खुली और नीचे आकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था और गहने गायब थे. आनन-फानन में पुलिस को खबर दी. पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है.
-तारा देवी, गृहस्वामिनी