ETV Bharat / briefs

अच्छी खबर: राजधानी लखनऊ में घटी कोरोना मरीजों की संख्या - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती दिख रही है. माना जा रहा है कि जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण पिछले छह दिनों से हालात लगातार सुधर रहे हैं.

जांच करती टीम.
जांच करती टीम.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने लगी है. पिछले 6 दिन में 3,234 पाॅजिटिव मरीजों के सापेक्ष 5,376 रोगी स्वस्थ हुए हैं. इन दिनों में पॉजिटिविटी मात्र 5.29 प्रतिशत रही है. यदि ऐसे ही पाॅजिटिव केसों पर लगाम लग जाती है तो राजधानी में कोरोना को लेकर यह सबसे बड़ी सफलता होगी.

लखनऊ में जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण पिछले छह दिनों से हालात लगातार सुधर रहे हैं. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी कम हो रही है, जो कि शहरवासियों के लिए शुभ संकेत है. जिला प्रशासन और इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के प्रयास से पॉजिटिविटी के मुकाबले रिकवरी रेट बढ़ा है. पिछले 6 दिनों में 3234 पाॅजिटिव मरीजों के सापेक्ष 5376 रोगी स्वस्थ हुए हैं. इन दिनों में पॉजिटिविटी मात्र 5.29 प्रतिशत रही है. हालांकि अधिकांश लोगों में इसे लेकर जागरूकता तो आई है, लेकिन अभी भी कई लोग मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं.

टीम बनाकर की गई माॅनिटरिंग
दरअसल होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी बनाते हुए एक कमेटी का गठन किया गया. यह टीम दिन में तीन बार होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फोन करने उनकी तबीयत पूछती है. इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल और उनका टेम्परेचर भी पूछा जाता है. टीम के माध्यम से इन मरीजों को दवाओं की किट भी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

केजीएमयू कोविड हाॅस्पिटल का डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू कोविड हाॅस्पिटल, गांधी वार्ड (ओल्ड ब्लाॅक) का आकस्मिक निरीक्षण किया. परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए. इस दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कोविड गांधी वार्ड में 20 आईसीयू, आईडीयू वार्ड में 20 और ट्राइड एरिया में 20 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं, जिनमें मरीज भर्ती हैं. हालांकि वर्तमान में आइसोलेशन पर कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को बताया कि कोविड मरीजों के सिटी स्कैन कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

दिनांकपाॅजिटिव केसडिस्चार्जकुल टेस्टिंग
2 अक्टूबर5207189748
1 अक्टूबर 59694911139
30 सितंबर4879588969
29 सितंबर53278810216
28 सितंबर55092410873
27 सितंबर54910399887

लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने लगी है. पिछले 6 दिन में 3,234 पाॅजिटिव मरीजों के सापेक्ष 5,376 रोगी स्वस्थ हुए हैं. इन दिनों में पॉजिटिविटी मात्र 5.29 प्रतिशत रही है. यदि ऐसे ही पाॅजिटिव केसों पर लगाम लग जाती है तो राजधानी में कोरोना को लेकर यह सबसे बड़ी सफलता होगी.

लखनऊ में जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण पिछले छह दिनों से हालात लगातार सुधर रहे हैं. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी कम हो रही है, जो कि शहरवासियों के लिए शुभ संकेत है. जिला प्रशासन और इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के प्रयास से पॉजिटिविटी के मुकाबले रिकवरी रेट बढ़ा है. पिछले 6 दिनों में 3234 पाॅजिटिव मरीजों के सापेक्ष 5376 रोगी स्वस्थ हुए हैं. इन दिनों में पॉजिटिविटी मात्र 5.29 प्रतिशत रही है. हालांकि अधिकांश लोगों में इसे लेकर जागरूकता तो आई है, लेकिन अभी भी कई लोग मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं.

टीम बनाकर की गई माॅनिटरिंग
दरअसल होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी बनाते हुए एक कमेटी का गठन किया गया. यह टीम दिन में तीन बार होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फोन करने उनकी तबीयत पूछती है. इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल और उनका टेम्परेचर भी पूछा जाता है. टीम के माध्यम से इन मरीजों को दवाओं की किट भी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

केजीएमयू कोविड हाॅस्पिटल का डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू कोविड हाॅस्पिटल, गांधी वार्ड (ओल्ड ब्लाॅक) का आकस्मिक निरीक्षण किया. परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए. इस दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कोविड गांधी वार्ड में 20 आईसीयू, आईडीयू वार्ड में 20 और ट्राइड एरिया में 20 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं, जिनमें मरीज भर्ती हैं. हालांकि वर्तमान में आइसोलेशन पर कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को बताया कि कोविड मरीजों के सिटी स्कैन कराने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

दिनांकपाॅजिटिव केसडिस्चार्जकुल टेस्टिंग
2 अक्टूबर5207189748
1 अक्टूबर 59694911139
30 सितंबर4879588969
29 सितंबर53278810216
28 सितंबर55092410873
27 सितंबर54910399887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.