लखनऊ: राजधानी में बुद्धेश्वर महादेव के नाम से भोलेनाथ का मंदिर है,जहां पर लोग दूर-दूर से बुधवार के दिन पूजा करने आते हैं. लोगों का कहना है कि इस शक्तिपीठ में जो भी सच्चे मन से मांगा जाता है, उसेवहमिल जाता है.
मंदिर के पुजारी से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस मंदिर की मान्यता के बारे में जानकारी ली तो पता चला भगवान श्री राम ने जब माता सीता का त्याग किया और अपने छोटे भाई लक्ष्मण से माता सीता को एक जंगल में छोड़ कर आने को कहा, तब लक्ष्मण माता सीता को लेकर लखनऊ के इसी मंदिर में आए थे.
कहा जाता है कि मंगलवार के दिन माता सीता और लक्ष्मण इस मंदिर में आए थे और दूसरे दिन बुधवार को मंदिर परिसर में बने कुंड में स्नान करने के बाद भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया, जिसके बाद माता सीता महर्षि वाल्मीकि के आश्रम की ओर चली गई थी.