बांदा: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा फीस में वृद्धि किए जाने के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह मांग की है कि जो फीस वृद्धि की गई है उसे कम किया जाए, अन्यथा ये लोग आगे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
सोमवार को शहर के पंडित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र पहुंचे, जिन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा फीस वृद्धि किए जाने का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक कर नारेबाजी की. छात्रों ने और फीस में वृद्धि न किए जाने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि आज हम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो फीस वृद्धि की गई है उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और कुलपति का पुतला फूंक रहे हैं. क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अचानक फीस में की गई वृद्धि गलत है. क्योंकि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लोगों का रोजी रोजगार बंद हो गया है, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस में वृद्धि करना बिल्कुल गलत है. छात्रों के पास इतनी फीस देने को नहीं है, जिसके चलते छात्र परेशान हैं. इसलिए हमारी मांग है कि जो फीस में वृद्धि की गई है उसे ना किया जाए.