बलिया: शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 17 से 22 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. यह कार्यक्रम परिवहन विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. इसी क्रम में जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
शनिवार को शहर के चौक इलाके में संकल्प संस्था के सदस्यों ने नुक्क्ड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. इस दौरान मौजूद लोगों ने यातायात नियमों के पालन करने का संकल्प भी लिया.
- 17 जून से 22 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया.
- हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया.
- इसी क्रम में बलिया में भी परिवहन विभाग ने एक जागरूकता रैली निकाली.
- इस जागरूकता रैली में डीएम और एसपी शामिल हुए.
- जागरूकता रैली के बाद चौक में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक बाइक पर तीन सवारी बैठने, बाइक चलते समय, इयर फोन लगाने और कान में फोन लगाकर बाइक चलाते समय हादसे होते हैं. साथ ही छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे भी बताए. नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. नाटक की समाप्ति पर छात्र-छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया.
प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसके अंतर्गत आम लोगों को यह बताया जाता है कि कैसे सड़क पर सुरक्षित चला जाए. इसी क्रम में एक नुक्क्ड़ नाटक के द्वारा लोगों को सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी बातों को बताते हुए जागरूक किया गया.
-आंजनेय सिंह, एआरटीओ