बलरामपुर: जिलाधिकारी जल संरक्षण और संचयन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पिपरीकोल्हाई पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री जल संंचयन अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय से सटे तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में श्रमदान कर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया.
जिलाधिकारी ने सरपंचों को किया संबोधित
- जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पिपरीकोल्हाई में पौधरोपण कर ग्रामवासियों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया.
- जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री द्वारा सरपंचों को सम्बोधित संदेश को पढ़कर ग्राम वासियों को जल संरक्षण और संचयन की शपथ भी दिलाई.
- तालाब के जीर्णोद्धार में लागत 3 लाख 25 हजार रुपये आई है और इसमें 1050 मानव रोजगार दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है.
- इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं.
- जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा का पानी रोकने के लिए ग्राम प्रधान अपने खण्ड विकास अधिकारियों से विचार-विमर्श करके मनरेगा के माध्यम से बेहतर तालाब का निमार्ण कर सकते हैं.
- डीएम ने कहा कि गांव में जल संरक्षण भी होगा और स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी मुहैया होगा.
- गांव के विकास के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्रतिबद्ध हैं.
- तालाब के अलावा गांव में सामुदायिक भवन या जहां पर पंचायत भवन नहीं है, वहां भवन का भी निर्माण कराया जाएगा.
- गांव में भू-जल स्तर में सुधार और निकट भविष्य में जलापूर्ति, भूजल स्तर को उठाने के लिए सभी घरों में वर्षाजल संचयन के लिए प्रधानमंत्री जल संचयन योजना का शुभारम्भ किया गया है.