ETV Bharat / briefs

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, बोगियों के टूटे शीशे - ट्रेन वाराणसी

वाराणसी से नई दिल्ली का सफर तय करते समय रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. रास्ते में खड़े रेलवे ट्रैक पर मौजूद कुछ उपद्रवी लोगों ने ट्रेन के कोच नंबर 8 पर पथराव किया जिससे ट्रेन की खिड़की के ग्लास चकनाचूर हो गए.

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 4:59 AM IST

वाराणसी: हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस उपद्रवियों के निशाने पर बनी हुई है. वाराणसी से दिल्ली जाते वक्त इस ट्रेन पर एक बार फिर रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े लोगों ने पत्थर मारे. ट्रेन के 8वें कोच की खिड़की का शीशा सहित और कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए. वाराणसी पहुंचने पर ट्रेन को टेपिंग कर टूटे हुए शीशों को सही किया गया.

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
रेलवे ट्रैक पर लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया जिससे उसके शीशे टूट गए. हालांकि ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने फौरी तौर पर उस पर टैपिंग कर दी लेकिन आज वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी कारखाने में ले जाकर रिपेयर किया गया है. ऐसे में अधिकारी अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि पथराव कहां हुआ था लेकिन वह यह मानते हैं वंदे भारत के शीशे टूटे थे और उसको रिपेयर किया जा रहा है.

वहीं ट्रेन में मौजूद रहने वाले यात्री भी उपद्रवियों की इस करतूत से नाराज हैं. उपद्रवियों की इस करतूत पर उनका कहना है आजादी के 70 साल के बाद इस देश में एक अच्छी ट्रेन आई है. जिसे लगातार पत्थरसे निशाना बनाया जा रहा है. यह सौगात जनता के लिए मिली है, हम सभी को इसका ख्याल रखना चाहिए.

वाराणसी: हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस उपद्रवियों के निशाने पर बनी हुई है. वाराणसी से दिल्ली जाते वक्त इस ट्रेन पर एक बार फिर रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े लोगों ने पत्थर मारे. ट्रेन के 8वें कोच की खिड़की का शीशा सहित और कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए. वाराणसी पहुंचने पर ट्रेन को टेपिंग कर टूटे हुए शीशों को सही किया गया.

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
रेलवे ट्रैक पर लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया जिससे उसके शीशे टूट गए. हालांकि ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने फौरी तौर पर उस पर टैपिंग कर दी लेकिन आज वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी कारखाने में ले जाकर रिपेयर किया गया है. ऐसे में अधिकारी अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि पथराव कहां हुआ था लेकिन वह यह मानते हैं वंदे भारत के शीशे टूटे थे और उसको रिपेयर किया जा रहा है.

वहीं ट्रेन में मौजूद रहने वाले यात्री भी उपद्रवियों की इस करतूत से नाराज हैं. उपद्रवियों की इस करतूत पर उनका कहना है आजादी के 70 साल के बाद इस देश में एक अच्छी ट्रेन आई है. जिसे लगातार पत्थरसे निशाना बनाया जा रहा है. यह सौगात जनता के लिए मिली है, हम सभी को इसका ख्याल रखना चाहिए.

सर इस खबर की फाइल एफटीपी पर Vns vande bharat pathrav फोल्डर में भेजी हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव बोगियों कर शीशे टूटे, वाराणसी स्टेशन पर टूटे शीशों की जगह लगाया गया प्लास्टिक और टेप

वाराणसी: एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सपने को देखकर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह हाई स्पीड ट्रेन उपद्रवियों के निशाने पर बनी हुई है. वाराणसी से दिल्ली जाते वक्त इस ट्रेन को एक बार फिर रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े लोगो ने पत्थर मार कर ट्रेन के 8 वें कोच के विंडो का शीशा सहित और कुछ पार्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि आज वाराणसी पहुँचने पर ट्रेन को टेपिंग कर टूटे विंडो शीशों को सही किया गया. उपद्रवियों के इस करतूत से एक रेलवे के कर्मचारी सहित पैसेंजर भी नाराज हो रहे है. 

वीओ- 01 दरअसल जब वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली का सफर तय करने के लिए निकली थी तो रास्ते में खड़े रेलवे ट्रैक पर मौजूद कुछ उपद्रवी लोगों ने ट्रेन के कोच नंबर 8 पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे ट्रेन के विंडो के ग्लास चकनाचूर हो गए. हालांकि ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने फौरी तौर पर उस पर टैपिंग कर दी लेकिन आज वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी कारखाने में ले जाकर रिपेयर किया गया है. ऐसे में अधिकारी अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि पथराव कहां हुआ था लेकिन वह यह मानते हैं वंदे भारत के शीशे टूटे थे और उसको रिपेयर किया जा रहा है.

बाईट- अवधेश राम, वरिष्ठ खंड अभियंता नार्दन रेलवे वाराणसी कैंट स्टेशन

वीओ-02 वहीं ट्रेन में मौजूद रहने वाले यात्री भी उपद्रवियों की इस करतूत से नाराज हैं. उपद्रवियों की इस करतूत पर उनका कहना है आजादी के 70 साल के बाद इस देश में एक अच्छी ट्रेन आई है. जिसे लगातार पत्थर  से निशाना बनाया जा रहा है. यह सौगात जनता के लिए मिली है, हम सभी को इसका ख्याल रखना चाहिए.

बाईट- अमित कुमार, यात्री

गोपाल मिश्र
वाराणसी, 9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.