बुलंदशहर : सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानें पूरा मामला
- मामला मोहल्ला रिसालदारान का है.
- बच्चों में खेल-खेल में झगड़ा हो गया था.
- झगड़े में घर के बड़े लोग शामिल हो गए.
- दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया.
- करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
- पुलिस ने 33 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
- पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.