लखीमपुर: गढ़ी रोड स्थित एसएसबी के थर्ड बटालियन मुख्यालय के स्टाफ क्वार्टर में रह रहे एसएसबी के जवान ने अपनी पत्नी को तिमंजिलें से धक्का दे कर हत्या कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने जवान को अपनी कस्टडी में ले लिया. वहीं एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक युवती के परिजनों ने एसएसबी के जवान पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी का विवाह 5 साल पहले आरोपी एसएसबी के जवान से हुआ था. जो कई दिनों से अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था. वहीं दहेज न मिलने से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
एसएसबी के जवान की पोस्टिंग लखीमपुर एसएसबी थर्ड बटालियन मुख्यालय में थी. जहां वो स्टाफ क्वार्टर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.
मामले में एसएसबी के अधिकारियों ने गहरा दुख जताया है. एसएसबी के इंस्पेक्टर किशन लाल ने बताया कि जवान को कस्टडी में ले लिया गया है. तो वहीं एसपी पूनम ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हवाला दिया है.