ETV Bharat / briefs

सिद्धार्थनगर: एसएसबी और पुलिस ने बरामद की हजारों किलो कनाडियन मटर, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एसएसबी और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद की है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है, जिसे सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

तस्कर गिरफ्तार.
तस्कर गिरफ्तार.

सिद्धार्थनगर: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी ने 2,575 किलो कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी
शनिवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और स्थानीय पुलिस ने सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास भारत-नेपाल सीमा के पास से तस्करी कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम मुरली है, जो कि बगही, थाना-मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर का निवासी है. पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि वह अवैध रूप से नेपाल से भारत कनाडियन मटर की तस्करी करता था. तस्करी करते समय पुलिस ने उसे भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध रूप से डंप किए गए कनाडियन मटर को भी बरामद किया है. जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को पुलिस ने सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. सीमा शुल्क कार्यालय से जब्त किये गए सामान की कुल कीमत करीब 5 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है.

सिद्धार्थनगर: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी ने 2,575 किलो कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी
शनिवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और स्थानीय पुलिस ने सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास भारत-नेपाल सीमा के पास से तस्करी कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम मुरली है, जो कि बगही, थाना-मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर का निवासी है. पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि वह अवैध रूप से नेपाल से भारत कनाडियन मटर की तस्करी करता था. तस्करी करते समय पुलिस ने उसे भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध रूप से डंप किए गए कनाडियन मटर को भी बरामद किया है. जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को पुलिस ने सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. सीमा शुल्क कार्यालय से जब्त किये गए सामान की कुल कीमत करीब 5 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.