वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह खराब है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत रमना में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर बैठकर मालवाहक टेंपो को खींच कर अपना विरोध दर्ज किया.
सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से किया विरोध
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से बढ़ते तेल के दामों का विरोध किया. उनका कहना है कि अगर पेट्रोल और डीजल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो हमें ये वाहन इसी तरह खीचकर चलाने होंगे. इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर भी लिए थे. इन पोस्टरों पर लिखा था, सबसे अच्छी साइकिल, दुख-सुख का साथी हमारी साइकिल.
जनता विरोधी नीतियां समाप्त करे सरकार
समाजवादी पार्टी के नेता संजय प्रियदर्शी ने बताया कि वर्तमान सरकार जिस तरह लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है. हाल यह है कि दोनों की कीमतें लगभग समान हो गई हैं. इससे किसान और नौजवान परेशान हैं. हमारी मांग है कि सरकार जनता विरोधी नीतिओं को समाप्त करे.