ETV Bharat / briefs

राजभवन पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से की योगी सरकार की शिकायत

प्रयागराज में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा.

राजभवन पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 1:14 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजभवन पहुंचा. इन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने और प्रयागराज समेत अन्य जिलों में पुलिस के दुर्व्यवहार की जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन लाल जी वर्मा भी साथ हैं.

राजभवन पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल
undefined

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी नेता विधान मंडल दल लालजी वर्मा की अगुवाई में पहुंचे विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल दल ने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश के हालात पर चिंता जताई और कहा जिस तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से जबरन रोका गया है, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और प्रदेश में सरकार के अराजक होने का सबूत है. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार की तानाशाही का जब विरोध किया तो उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया. कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. यह सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है. कानून व्यवस्था के नाम पर विपक्ष को आतंकित किया जा रहा है. ऐसी सरकार का जनहित में बने रहना उचित नहीं है.

राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद बाहर निकले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने बताया कि राज्यपाल ने सभी बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है और मामलों की जांच कराने के लिए भी कहा है. प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेश यादव, राजू, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी, आनंद भदौरिया, राजपाल कश्यप, आर के चौधरी, सुनील सिंह साजन समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

undefined

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजभवन पहुंचा. इन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने और प्रयागराज समेत अन्य जिलों में पुलिस के दुर्व्यवहार की जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन लाल जी वर्मा भी साथ हैं.

राजभवन पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल
undefined

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी नेता विधान मंडल दल लालजी वर्मा की अगुवाई में पहुंचे विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल दल ने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश के हालात पर चिंता जताई और कहा जिस तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से जबरन रोका गया है, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और प्रदेश में सरकार के अराजक होने का सबूत है. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार की तानाशाही का जब विरोध किया तो उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया. कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. यह सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है. कानून व्यवस्था के नाम पर विपक्ष को आतंकित किया जा रहा है. ऐसी सरकार का जनहित में बने रहना उचित नहीं है.

राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद बाहर निकले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने बताया कि राज्यपाल ने सभी बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है और मामलों की जांच कराने के लिए भी कहा है. प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेश यादव, राजू, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी, आनंद भदौरिया, राजपाल कश्यप, आर के चौधरी, सुनील सिंह साजन समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

undefined
लखनऊ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दल नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन लाल जी वर्मा के साथ राजभवन में पहुंचा है समाजवादी प्रतिनिधिमंडल की ओर से राजपाल को एक ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने व प्रयागराज समेत अन्य जिलों में पुलिस के व्यवहार की जानकारी दी जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.