लखनऊ: हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. समाजवादी युवजन सभा के सचिव राहुल सिंह ने रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने हास्य अभिनेता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- आरोपी पिछले कुछ दिनों से राजू श्रीवास्तव को फोन पर धमकी दे रहा था.
- उसने दावा किया था कि उसके पास हास्य अभिनेता का एक आपत्तिजनक वीडियो है.
- आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह वीडियो वायरल कर देगा.
- राजू श्रीवास्तव ने आरोपी के खिलाफ यूपी डीजीपी को शिकायती पत्र लिखा था.
- डीजीपी के निर्देश पर हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.
- पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.