बलिया: समाजवादी पार्टी ने बलिया नगर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने 13 सूत्रीय मांग पत्र को जिलाधिकारी को सौंपा. पूर्व मंत्री नारद राय ने समस्याओं का निराकरण 30 जून तक करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का हल नहीं होता है, तो वो एक जुलाई को कलेक्ट्रेट में धरना देंगे.
बतायी कूड़े की समस्या
सपाइयों ने कहा कि नगरपालिका परिषद शहर में साफ-सफाई ठीक से नहीं कराता, जिससे शहर में गंदगी का अंबार लग जाता है. इसके साथ ही क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए 25 ई-रिक्शा पिछले वर्ष खरीदे गए थे, उन्हें भी बैटरी खराब होने का हवाला देकर खड़ा कर दिया गया है.
जलभराव की समस्या
बलिया नगर पालिका परिषद का अधिकांश इलाका निचले क्षेत्र में है. बारिश से शहर के 60 फीसदी इलाके में पानी भर जाता है. सपाइयों ने अपने ज्ञापन में इस बात का भी हवाला दिया कि बरसात से पहले नालों की सफाई नहीं की गई. इसलिए मानसून के शुरुआती समय में ही बलिया शहर का हर इलाका पानी-पानी हो गया.
नाला बनाने की मांग
कई दशकों से एक काजीपुरा इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से वहां के लोगों के लिए बरसात अभिशाप के समान है. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व मंत्री नारद राय ने इस इलाके में जल निकासी के लिए नाला बनाने की मांग रखी.
30 जून तक का अल्टीमेटम
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में जिले का विकास न होने का आरोप लगाया. पूर्व काबीना मंत्री नारद राय ने सभी 13 सूत्रीय समस्याओं का निदान 30 जून तक करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तो समाजवादी पार्टी एक जुलाई को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम कार्यालय का घेराव करेगी.