ETV Bharat / briefs

रामपुर एसपी रात को निकले सड़क पर - police response vehicle

जिले के पुलिस कप्तान ने आधी रात को जिले में पुलिस पीआरवी चेक की. इस दौरान उन्होंने कई सिपाहियों को समझाया तो कई अधिकारियों को चेतावनी भी दी. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा गुरुवार की शाम को रामपुर के कई थानों में चेकिंग करने पहुंचे थे.

रामपुर में आधी रात को एसपी ने चेक की पीआरवी ड्यूटी
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 2:05 PM IST

रामपुर : बीती रात आप और हम आराम से सो सकें. शायद इसलिए कि कोई रात भर जाग कर हमारे और आपकी सुरक्षा के लिए पहरेदार बना रहता है. जी हां, यह वही पुलिसकर्मी हैं जो थोड़ी सी चूक हो जाने पर हमारे और आपके निशाने पर आ जाते हैं. दिनभर की भागदौड़ के बाद भी क्या पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी पर सतर्क हैं इसको चेक करने के लिए खुद रामपुर के कप्तान ने औचक निरीक्षण किया.

रामपुर में आधी रात को एसपी ने चेक की पीआरवी ड्यूटी.

कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा रात के किस समय में किस तहसील और किस देहात के थाने में पहुंच जाएं, यह कोई नहीं जानता. शायद कप्तान के एक्शन मोड को देखते हुए पूरे जिले की पुलिस मुस्तैद नजर आई, जिसके चलते देर रात होते हुए भी पुलिस हाईवे पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्धता प्रतीत होने पर पूछताछ करती नजर आई. अपने पुलिसकर्मियों को मुस्तैद देखकर कप्तान भी खुश नजर आए और पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देने की बात कहीं.

आधी रात को एसपी ने चेक की पीआरवी ड्यूटी

  • एसपी ने हिदायत दी है कि अपराध रोकने के लिए रात को सड़कों पर रहना होगा.
  • रात थानों में सोकर न गुजारी जाए.
  • पुलिस सड़कों पर रहेगी तो बदमाश नहीं निकल सकेंगे.
  • इस फरमान पर अमल की सच्चाई जानने के लिए वे खुद रातों को घूम रहे हैं.
  • अचानक किसी भी थाने का निरीक्षण कर रहे हैं.
  • ड्यूटी प्वाइंट भी चेक किए जा रहे हैं.
  • ऐसे में इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही सब परेशान हैं. वे रात को सो नहीं पा रहे हैं.
  • इसलिए थानों से हटकर रात गुजारने का ठिकाना तलाश किया जा रहा है.

एसपी ने आधी रात को किया पुलिस का रियालिटी चेक
देर रात पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए पहुंचे एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए अलग-अलग तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए रात में गाड़ियों की चेकिंग की जाती है. इसमें पुलिस के अलग-अलग अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली को टेस्ट करते हैं. इसके तहत डायल हंड्रेड की गाड़ी के इवेंट को चेक किया गया. पुलिस कर्मियों के टर्न आउट को चेक किया गया. टर्नआउट में उनकी वर्दी में जो कमियां हैं, वह पॉइंट आउट की गईं हैं. अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

चौकी थानों में भ्रमण कर ये चेक किया गया कि अगर वहां पर कोई पीड़ित व्यक्ति आता है तो पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी समस्या को हल करते हैं या नहीं. इसी क्रम में आए चौकी मसवासी थाना टांडा और रास्ते में जो पिकेट लगी हैं, उन्हें चेक किया गया.

सभी पुलिसकर्मी अलर्ट और मौजूद पाए गए. इसके अलावा जो कमियां वर्दी को लेकर पाई गईं, उन्हें प्वाइंट आउट किया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों की गेस्ट और पिकेटिंग को किस तरह प्रभावी रूप से किया जा सकता है, ऐसे निर्देश दिए गए. काफी हद तक पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. इससे अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा, ताकि आम जनता अपने आप को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस करें.
-अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, रामपुर

रामपुर : बीती रात आप और हम आराम से सो सकें. शायद इसलिए कि कोई रात भर जाग कर हमारे और आपकी सुरक्षा के लिए पहरेदार बना रहता है. जी हां, यह वही पुलिसकर्मी हैं जो थोड़ी सी चूक हो जाने पर हमारे और आपके निशाने पर आ जाते हैं. दिनभर की भागदौड़ के बाद भी क्या पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी पर सतर्क हैं इसको चेक करने के लिए खुद रामपुर के कप्तान ने औचक निरीक्षण किया.

रामपुर में आधी रात को एसपी ने चेक की पीआरवी ड्यूटी.

कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा रात के किस समय में किस तहसील और किस देहात के थाने में पहुंच जाएं, यह कोई नहीं जानता. शायद कप्तान के एक्शन मोड को देखते हुए पूरे जिले की पुलिस मुस्तैद नजर आई, जिसके चलते देर रात होते हुए भी पुलिस हाईवे पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्धता प्रतीत होने पर पूछताछ करती नजर आई. अपने पुलिसकर्मियों को मुस्तैद देखकर कप्तान भी खुश नजर आए और पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देने की बात कहीं.

आधी रात को एसपी ने चेक की पीआरवी ड्यूटी

  • एसपी ने हिदायत दी है कि अपराध रोकने के लिए रात को सड़कों पर रहना होगा.
  • रात थानों में सोकर न गुजारी जाए.
  • पुलिस सड़कों पर रहेगी तो बदमाश नहीं निकल सकेंगे.
  • इस फरमान पर अमल की सच्चाई जानने के लिए वे खुद रातों को घूम रहे हैं.
  • अचानक किसी भी थाने का निरीक्षण कर रहे हैं.
  • ड्यूटी प्वाइंट भी चेक किए जा रहे हैं.
  • ऐसे में इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही सब परेशान हैं. वे रात को सो नहीं पा रहे हैं.
  • इसलिए थानों से हटकर रात गुजारने का ठिकाना तलाश किया जा रहा है.

एसपी ने आधी रात को किया पुलिस का रियालिटी चेक
देर रात पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए पहुंचे एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए अलग-अलग तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए रात में गाड़ियों की चेकिंग की जाती है. इसमें पुलिस के अलग-अलग अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली को टेस्ट करते हैं. इसके तहत डायल हंड्रेड की गाड़ी के इवेंट को चेक किया गया. पुलिस कर्मियों के टर्न आउट को चेक किया गया. टर्नआउट में उनकी वर्दी में जो कमियां हैं, वह पॉइंट आउट की गईं हैं. अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

चौकी थानों में भ्रमण कर ये चेक किया गया कि अगर वहां पर कोई पीड़ित व्यक्ति आता है तो पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी समस्या को हल करते हैं या नहीं. इसी क्रम में आए चौकी मसवासी थाना टांडा और रास्ते में जो पिकेट लगी हैं, उन्हें चेक किया गया.

सभी पुलिसकर्मी अलर्ट और मौजूद पाए गए. इसके अलावा जो कमियां वर्दी को लेकर पाई गईं, उन्हें प्वाइंट आउट किया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों की गेस्ट और पिकेटिंग को किस तरह प्रभावी रूप से किया जा सकता है, ऐसे निर्देश दिए गए. काफी हद तक पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. इससे अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा, ताकि आम जनता अपने आप को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस करें.
-अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, रामपुर

Intro:स्पेशल पैकेज स्टोरी
Rampur up

Story Slug: एसपी ने आधी रात को किया पुलिस का रियालिटी चेक

एंकर :बीती रात आप और हम आराम से सो सकें शायद इसलिए कि कोई रात भर जाग कर हमारे और आपकी सुरक्षा के लिए पहरेदार बना रहता है जी हां यह वही पुलिसकर्मी है जो थोड़ी सी चूक हो जाने पर हमारे और आपके निशाने पर आ जाते हैं। दिनभर की भागदौड़ के बाद भी क्या पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी पर सतर्क हैं इसको चेक करने के लिए खुद रामपुर के कप्तान पुलिस ने औचक निरीक्षण किया और जगह जगह पुलिस चौकियों और पैकेट स्थानों पर जाकर सुरक्षा ड्यूटी में लगे जवानों को चेक किया।

वियो 1:-रामपुर कप्तान डॉ अजय पाल शर्मा रात के किस समय में किस तहसील और किस देहात के थाने में पहुंच जाएं कहा नहीं जा सकता शायद कप्तान पुलिस के एक्शन मोड को देखते हुए पूरे जिले की पुलिस मुस्तैद नजर आई जिसके चलते देर रात होते हुए भी पुलिस हाईवे पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्धता प्रतीत होने पर पूछताछ करती नजर आई। अपने पुलिसकर्मियों को मुस्तैद देखकर रामपुर के कप्तान भी खुश नजर आए और पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देने की बात कहीं।

Body:
F.V.O:-देर रात में पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए पहुंचे एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया जिले में पुलिस द्वारा अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए अलग अलग तरीके से कार्यवाही की जा रही है इसके लिए रात में गाड़ियों की चेकिंग की जाती है इसमें पुलिस के अलग -अलग अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली को टेस्ट करते हैं इसके तहत डायल हंड्रेड की गाड़ी के इवेंट को चेक किया गया जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना के संबंध में उससे बात की गई जिससे पुलिस द्वारा उसके साथ अच्छे व्यवहार की सूचना मिली उसकी समस्या का हल कराने में पुलिस द्वारा की गई मदद का पता चला इसके अलावा पुलिस कर्मियों के टर्न आउट को चेक किया गया टर्नआउट में उनकी वर्दी में जो कमियां हैं वह पॉइंट आउट की गई। अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा वही चौकी थानों में भ्रमण कर ये चेक किया गया अगर वहां पर कोई पीड़ित व्यक्ति आता है तो पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी सुनवाई करें और उसकी समस्या को हल करें। इसी क्रम में आए चौकी मसवासी थाना टांडा और रास्ते में जो पिकेट लगी हैं उन्हें चेक किया गया सभी पुलिसकर्मी अलर्ट और मौजूद पाए गए इसके अलावा जो कमियां वर्दी को लेकर पाई गई उन्हें प्वाइंट आउट किया गया है साथ ही पुलिसकर्मियों की गेस्ट और पिकेटिंग को किस तरह प्रभावी रूप से किया जा सकता है ऐसे निर्देश दिए गए। काफी हद तक पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ताकि आम जनता अपने आप को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस करें।

Conclusion:बाइट :-अजयपाल शर्मा (पुलिस अधीक्षक, रामपुर)
विसुअल चैकिंग करती पुलिस

Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.