कन्नौज : कोरोना महामारी ने चारो ओर आतंक मचा रखा है. किसी को मरने के बाद चार कंधे नसीब नहीं हो रहे तो कहीं एक ही परिवार में लगातार हो रही मौतों ने लोगों की हिम्मत तोड़कर रख दी है. ऐसा ही एक मामला जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ज्ञानोदय मोहल्ला में देखने को मिला. यहां कोरोना संक्रमण के चलते पिता की मौत के सदमे से परिवार उभर भी नहीं पाया था कि शनिवार को इकलौते पुत्र की मौत ने परिवार को झंकझोर कर रख दिया. कोरोना संक्रमित होने पर युवक का आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढे़ं: कन्नौज में मिले 190 नए कोरोना मरीज, 270 हुए स्वस्थ
यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के अलहादादपुर गांव निवासी सत्य कुमार राठौर अपने परिवार के साथ वर्तमान में ज्ञानोदय मोहल्ले में रहते थे. कुछ दिन पहले सत्य कुमार राठौर की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. जांच में कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई. चार दिन पहले उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के इकलौते पुत्र बासु राठौर को भी सांस लेने में दिक्कत, जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत थी. उसे भी आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बासु की मौत हो गई.
इलाज के दौरान पुत्र की भी हुई मौत
कोरोना से पिता की मौत के सदमे से अभी परिवार पूरी तरह उभर भी नहीं पाया था कि शनिवार को इलाज के दौरान इकलौते पुत्र बासु ने भी दम तोड़ दिया. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इकलौते पुत्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.