बाराबंकीः लॉकडाउन के दौरान खून की कमी से किसी भी मरीज की जान न जाए इसके लिए जिले की एक सामाजिक संस्था पिछले एक महीने से लगातार रक्तदान करती आ रही है. हर रोज दो यूनिट रक्तदान कर संस्था के सदस्यों ने एक महीने में करीब 75 यूनिट ब्लड डोनेट कर मिसाल कायम की. बुधवार को संस्था के अध्यक्ष ने अपने सदस्यों समेत इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया.
75 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम
लॉकडाउन के चलते लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, लिहाजा जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की संख्या घट गई है. यहां हर रोज 50 से ज्यादा यूनिट ब्लड मौजूद रहता था, लेकिन इन दिनों ये संख्या घटकर आधी रह गई है. रक्त की कमी के चलते मरीजों की जान न जाए इसके लिए यहां की सामाजिक संस्था 'बाला जी का बचपन' ने इस गम्भीर समस्या को महसूस करते हुए एक पहल की.
संस्था ने हर रोज दो या तीन यूनिट ब्लड डोनेट करने का फैसला किया. संस्था के सदस्यों ने लगातार एक महीने तक रक्तदान किया. इस एक महीने में संस्था ने करीब 75 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम की है. बुधवार को एक महीना होने पर संस्था के संचालक अंकुर माथुर ने अपनी संस्था के सदस्यों समेत इस नेक काम में सहयोग करने वाले तमाम स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया.