आगरा: एत्मादपुर के भागूपुर स्थित सब्जी मंडी में कोरोना काल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. सब्जी मंडी में भारी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं और ग्राहक बिना कोई दूरी बनाए सामान खरीदते नजर आते हैं. इनमे से अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाजार में आते हैं, जिससे संक्रमण के फैलाव की संभावना बनी हुई है.
एत्मादपुर नगर हॉटस्पॉट में तब्दील
आगरा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि सरकार कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन एत्मादपुर में प्रशासन की लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. एत्मादपुर के भागूपुर में सप्ताह में दो बार सब्जी मंडी लगती है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं. क्योंकि एत्मादपुर नगर हॉटस्पॉट में तब्दील है. इस वजह से एत्मादपुर नगर की सब्जी मंडी बंद है. यही कारण है कि क्षेत्रीय लोग अब भागूपुर स्थित सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं.
जिला प्रशासन ने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सब्जी मंडी में पुलिस कर्मी नहीं तैनात किए हैं. इसलिए लोग महामारी से बेखौफ होकर बाजार में बिना मास्क पहने पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी जमकर उड़ा रहे हैं. इस संबंध में उप जिलाधिकारी एत्मादपुर ज्योति राय का कहना है कि सभी प्रकार की मंडियों का आयोजन निरस्त कर दिया गया है. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.