कानपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बदबूदार खाना परोसने के मामले में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने जांच शुरू कर दी है. आईआरसीटीसी के जीजीएम एमपी सिंह मंगलवार को दिल्ली से कानपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जांच के बाद खाना सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जीजीएम ने कानपुर पहुंचकर जांच शुरु की
- वंदे भारत ट्रेन में बदबूदार खाना परोसने की शिकायत मिलने के बाद मामला तूल पकड़ गया था.
- आईआरसीटीसी ने यात्री की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे.
- इसके बाद आईआरसीटीसी के जीजीएम दिल्ली से कानपुर पहुंचे और जांच शुरू की.
- वह जांच के बाद रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
बता दें कि रविवार को बनारस से कानपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को बदबूदार खाना सप्लाई किया गया था. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के अंदर हंगामा करके शिकायत पुस्तिका में अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसी ट्रेन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी सफर कर रही थी और उन्होंने भी खाना खराब होने की बात कही थी.भारतीय रेलगाड़ियों में खानपान की व्यवस्था आईआरसीटीसी के हाथो में है.
जिन यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई है उन्हें जबाव दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है अगर कोई शिकायत मिलती है तो उनके सामने पक्ष रखा जाएगा. अभी जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- एमपी सिंह, जीजीएम आईआरसीटीसी