बलरामपुर : जिला कांग्रेस कमेटी और लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती से प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' की ओर से गुरुवार को आयोजित एक जनसभा में एक कांग्रेस नेता ने अपना आपा खो दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उस नेता ने चुनाव आयोग की तरफ से लागू की गई आचार संहिता की धज्जियां भी सरेआम खूब उड़ाई.
पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
⦁ श्रावस्ती से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने पूरे शहर में एक रोड शो निकाला और एक तहसील परिसर के पास एक जनसभा का भी आयोजन किया.
⦁ इस जनसभा को तमाम कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया. इसी कड़ी में जब मंच पर गैसड़ी ब्लाक प्रमुख सावित्री जायसवाल के प्रतिनिधि श्याम जायसवाल पहुंचे तो उन्होंने न केवल मंच से आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई बल्कि उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताते हुए 'हत्यारा' तक बता डाला.
⦁ श्याम जायसवाल ने मंच से जातिगत टिप्पणी करते हुए कहा कियादव और दलितों को अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. यादव ने सपा की सरकार बना कर देख ली और दलितों ने मायावती की सरकार बना कर देख ली. याद करिएगा बसपा के उस नारे को, जिसमें वो कहा करती थी कि 'चढ़ गुंडों की छाती पर बटन दबाओ हाथी पर'. यह नेता केवल आपको बरगलाने के लिए ही बने हैं.
⦁ श्याम जायसवाल के इस बयान पर किसी भी कांग्रेसी नेता ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
⦁ अभी एक महीना पहले ही श्याम जायसवाल भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वह धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को अपना समर्थन दे रहे हैं.
⦁ श्याम जायसवाल की पत्नी सावित्री जायसवाल गैसड़ी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख हैं और श्याम जायसवाल उनके प्रतिनिधि के रूप में खुद को प्रोजेक्ट करते हैं.
मैं उन चौकीदारों से पूछना चाहता हूं जो अपने आप को सभी चीजों का चौकीदार कहते हैं. पुलवामा में कैसे आरडीएक्स की खेप पहुंच गई? पुलवामा में मारे गए जवानों का हत्यारा होने की जिम्मेदारी कौन लेगा ? मैं समझता हूं कि इस हत्या की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी और भाजपा को लेनी चाहिए. नरेंद्र मोदी पुलवामा के जवानों का हत्यारा है.
-श्याम जायसवाल, प्रतिनिधि, गैसड़ी ब्लॉक प्रमुख