मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बजट को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से फ्रस्ट्रेशन में है. कांग्रेस ने केवल अपने परिवार का भला किया और अपने परिवार को ही राजनीति में उतारा है.
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री की कोख से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कोख से मुख्यमंत्री पैदा होते थे. पहली बार भारतीय जनता पार्टी कि पूर्ण बहुमत की सरकार आई है. जिसने गरीब परिवार का बेटा पूरे विश्व में मां भारती का नाम रोशन कर रहा है. गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ अभी तक पूरे भारत में नहीं मिला लेकिन बीजेपी सरकार में मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि यह बजट नौजवानों, किसानों , मजदूरों और भारत के लोगों का बजट है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तो यह सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी. और कहा कि पहले जो शिक्षा के क्षेत्र में हम अव्वल थे उस ऊंचाइयों तक सभी पहुंचे. फिर एक बार उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल हो