लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत मतदान किया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी शिव कुमार ने भी आज मतदान किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
शिवकुमार कुमार ने कही ये बातें
- उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है वह जब अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मतदान करने नहीं आ सके.
- उन्होंने कहा कि अटल अटल थे. अटल हैं और अटल ही रहेंगे.
- अटल जैसी शख्सियत ईश्वर ने बनाना बंद कर दी है. वह अपने आप में खास हैं.
- परिवर्तन समय का नियम है अगर राजनीति बदली है तो लोग भी बदले. अगर नेता बदले हैं तो मतदाता भी बदले हैं.
- शिव कुमार ने कहा कि भाजपा अच्छा चुनाव लड़ रही है और हम ऐतिहासिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.