लखनऊ : पश्चिम बंगाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने ममता बनर्जी की सरकार को घेरते हुए कहा था कि पूरे देश में दुर्गा पूजा और मोहर्रम एक ही दिन पड़ते हैं.
इसको लेकर यूपी के अधिकारियों ने मुझसे पूछा था कि क्या हमें पूजा का समय बदलना चाहिए. इस पर मैंने कहा पूजा का समय नहीं बदला जाएगा यदि आप समय बदलना चाहते तो मोहर्रम के जुलूस और ताजिए का समय बदल दें. इस बयान के बाद से सीएम योगी को लेकर शिया समाज में एक बार फिर से नाराजगी देखी जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मोहर्रम और दुर्गा पूजा पर दिए गए बयान को लेकर शिया मौलाना सैफ अब्बास ने कड़ा एतराज जताया है.
शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास का कहना है कि
- लगातार मुसलमानों के जज्बातों से खेलने की कोशिश हो रही है.
- कभी हजरत अली बजरंगबली पर बयानबाजी होती है.
- कभी मोहम्मद साहब और फातिमा जहरा को लेकर बयान जारी किए जा रहे है.
- धर्म की राजनीति तो खूब बढ़-चढ़कर हो रही है, लेकिन सबका साथ सबका विकास का एजेंडा कहां है.
बीजेपी पार्टी से संबंध रखने वाले मुसलमान नेताओं पर भी कसा तंज
- मुझे शर्म आती है उन लोगों पर जो अपने मजहब के खिलाफ सुनते हैं और उसी पार्टी से अपना रिश्ता जोड़े हुए हैं.
- अब फैसला होना चाहिए कि ऐसे लोग धर्म के साथ हैं या फिर आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी के साथ हैं.