देवारिया: शुक्रवार की सुबह पूरे देश पर भारी है, कल रात कई आंखों को नींद नहीं आई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की मनहूस दोपहर 3.37 बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ के काफिले पर बीते चंद सालों का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ. हमले में 39 बहादुर सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. कई जवान अभी भी घायल बताए जा रहे हैं.
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में भटनी थाना क्षेत्र के गाँव छपिया जयदेव के सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य शहीद हो गए. जिसको लेकर आज ग्रामीण बाईक जुलूस निकाल कर भटनी भिगारी मार्क पर धरने पर बैठ गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग भी की.
श्रीनगर में आतंकी हमले में भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव के विजय कुमार मौर्य शहीद हो गए. विजय सीआरपीएफ के 92 बटालियन में तैनात थे. विजय की शहादत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और आज बाईक जुलूस निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये भटनी भिगारी मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की बात करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि हम मांग करते है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद के परिजनों के घर आकर उनकी पीड़ा सुने.
वही रामपुर कारखाना के बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि डाक्टर संजीव शुक्ल का कहना था कि यह बहुत ही मार्मिक घटना हुई है. भारतीय जनता पार्टी जल्द ही इस घटना पर बड़ी कार्यवाही करेगी. हमने शहीद के परिजनों को अपने तरफ से एक लाख का चेक दिया. शहीद की परिवार को आर्थिक मदद की जायेगी.