बदायूं : जनपद की एकमात्र सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का आज से शुभारम्भ हो गया. इस बार मिल कई सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराएगी. मिल प्रबंधन ने हर साल की अपेक्षा अधिक चीनी उत्पादन की बात भी कही है. चीनी मिल इससे पूर्व किसानों का 90 परसेंट बकाया भुगतान कर चुकी है.
जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
किसान सहकारी चीनी मिल शेखुपुर में पेराई सत्र का उद्घाटन जिला अधिकारी ने किया. जिलाधिकारी ने हवन-पूजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया. चीनी मिल किसानों का 90 परसेंट पेमेंट कर चुकी है. बकाया भुगतान अगले 15 दिनों में कर दिया जाएगा.
किसानों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं
नवीन सत्र में चीनी मिल के जीएम ने किसानों को और अधिक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है. चीनी मिल की क्षमता को लेकर सवाल उठते रहते हैं. चीनी मिल की क्षमता 12,500 क्विंटल प्रतिदिन की है. हर बार चीनी का 8 से 9 हजार क्विंटल प्रतिदिन ही उत्पादन हो पाता था. इस बार मिल की क्षमता तो नहीं बढ़ पाई है लेकिन चीनी मिल प्रशासन का यह दावा है कि चीनी का उत्पादन हर साल से ज्यादा किया जाएगा. किसानों को इस बार पर्ची की जगह एसएमएस की सुविधा प्रदान की गई है. यह एसएमएस लखनऊ से ही सीधे किसान के मोबाइल पर ही आया करेगा. किसानों को रात में फैक्ट्री पर रुकने के लिये गेस्ट हाउस की भी सुविधा भी प्रदान की जाएगी.